खिचड़ी खाकर चोर रफूचक्कर. हल्द्वानीःमुखानी थाना क्षेत्र में चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है. यहां चोरों ने घर में घुसने के बाद पहले नहाया फिर खाना भी खाया. उसके बाद पूरा घर खंगाला और सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया है, वो भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी का बताया जा रहा है. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, चोरी मुखानी के हिम्मतपुर मल्ला में एसबीआई से सेवानिवृत्त अधिकारी लक्ष्मण सिंह अधिकारी के घर में हुई है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह पांच महीने पहले 6 सितंबर 2022 को अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए हुए हैं. तब से घर पर ताला लगा है. पड़ोसी ही घर की देखरेख कर रहे थे.
बीती 6 फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए. साथ ही इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह और पुलिस को दी. सूचना पाकर एसओ रमेश बोरा टीम संग मौके पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पड़ोसियों की मानें तो चोरों ने रातभर घर खंगाला. घर के अंदर भगोने में खिचड़ी बनाकर खाई और सुबह नहाना भी किया. जिसके बाद जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में 14 साल की लड़की के अश्लील फोटो किए वायरल, विरोध करने पर भाई को पीटा
बताया जा रहा है कि चोर जूठे बर्तन कमरे में फेंक गए. घर का सारा सामान भी इधर-उधर फेंक कर पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. कपड़े और अलमारी के सामान कमरे में पूरी तरह से फैला गए. एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मकान मालिक अभी जमशेदपुर हैं. उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा कि घर में कितनी चोरी हुई है? फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःपत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा, रिश्तेदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या