हल्द्वानी: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार माह के पहले मंगलवार को लगने वाला तहसील दिवस विभागीय अधिकारियों के नदारद होने के चलते मजाक बनता जा रहा है. तहसील दिवस में फरियादी तो अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी के न होने के कारण समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार महीने के प्रथम मंगलवार को प्रदेश की तहसीलों में तहसील दिवस लगाकर स्थानीय लोगों की समस्या सुनी जाती है. साथ ही उन समस्याओं का समय पर निस्तारण किए जाने के निर्देश हैं. समस्या लेकर फरियादी तो पहुंच रहे हैं लेकिन अधिकारियों के नदारद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.