उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला सफाई कर्मचारी नेता का शव, मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस - sweeper leader

नैनीताल में सफाई कर्मचारी नेता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध हालत में सफाई कर्मचारी नेता की मौत.

By

Published : Jul 24, 2019, 4:10 PM IST

नैनीताल: नगर में सफाई कर्मचारी नेता गोविंद टांक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. बुधवार को स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मचारी को मल्लीताल क्षेत्र में बेसुध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उन्हें बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सफाई कर्मचारी नेता गोविंद टांक की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध हालत में सफाई कर्मचारी नेता की मौत.

ये भी पढ़े:चिर परिचित अंदाज में कांवड़ लेकर हरिद्वार रवाना हुए गोल्डन बाबा, बोले- शांतिपूर्वक निकालें यात्रा

डॉक्टर पीडी गुप्ता ने बताया कि मृतक गोविंद को या तो किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था या मृतक अनिल के द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाया गया है. जिससे उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details