नैनीताल: थाईलैंड के नैनीताल दौरा कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया है. थाईलैंड के राजा वजीरलोगकॉर्न और रानी सुथिदा बुधवार को नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने नैनीताल पहुंचने वाले थे.
जिस होटल में शाही दंपति को रुकना था उस होटल के जीएम डीएस जीना ने बताया कि शाही दंपत्ति का नैनीताल दौरा कोरोना वायरस को देखते हुए रद्द किया गया है. अब थाईलैंड के राजा कुछ समय बाद उत्तराखंड के भ्रमण पर आएंगे. होटल के जीएम ने बताया कि शाही दंपत्ति ने नैनीताल भ्रमण के दौरान खास तौर पर कुमाऊंनी व्यंजन बनाने का विशेष आर्डर दिया था. साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति और हेरिटेज भवनों की भी जानकारी मांगी थी. होटल के द्वारा इस शाही दंपत्ति को उत्तराखंड भ्रमण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. शाही दंपत्ति का नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में जाने का कार्यक्रम था.