उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का खौफ: थाईलैंड के शाही जोड़े ने रद्द किया नैनीताल दौरा

चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का असर अब उत्तराखंड समेत देश के पर्यटन पर भी पड़ने लगा है. कोरोना वायरस की वजह से थाईलैंड के शाही जोड़े का उत्तराखंड दौरा रद्द कर दिया गया है.

nainital
शाही जोड़े ने रद्द किया दौरा

By

Published : Feb 12, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 8:03 AM IST

नैनीताल: थाईलैंड के नैनीताल दौरा कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया है. थाईलैंड के राजा वजीरलोगकॉर्न और रानी सुथिदा बुधवार को नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने नैनीताल पहुंचने वाले थे.

थाईलैंड के शाही जोड़े ने रद्द किया नैनीताल दौरा.

जिस होटल में शाही दंपति को रुकना था उस होटल के जीएम डीएस जीना ने बताया कि शाही दंपत्ति का नैनीताल दौरा कोरोना वायरस को देखते हुए रद्द किया गया है. अब थाईलैंड के राजा कुछ समय बाद उत्तराखंड के भ्रमण पर आएंगे. होटल के जीएम ने बताया कि शाही दंपत्ति ने नैनीताल भ्रमण के दौरान खास तौर पर कुमाऊंनी व्यंजन बनाने का विशेष आर्डर दिया था. साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति और हेरिटेज भवनों की भी जानकारी मांगी थी. होटल के द्वारा इस शाही दंपत्ति को उत्तराखंड भ्रमण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. शाही दंपत्ति का नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में जाने का कार्यक्रम था.

ये भी पढ़े:यहां 'सिस्टम' को ही मदद की दरकार, कौन सुनेगा फरियाद

कोरोना वायरस का असर अब पर्यटन कारोबार पर भी पड़ने लगा है क्योंकि इन दिनों चीन, जापान समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, रामनगर, मसूरी समेत उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख करते थे, लेकिन जब से चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है, तब से लगातार विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. वहीं जिन पर्यटकों ने पूर्व में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों के भ्रमण को लेकर ऑनलाइन होटल बुक कराए थे, वे बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.

Last Updated : Feb 13, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details