हल्द्वानी/रामनगर:कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बैलपड़ाव चौकी (Kaladhungi Bailpadav Chowki) के अंतर्गत पड़ने वाले पवलगढ़ में टेंपो व बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत (Kaladhungi tempo and bike accident) हो गयी. भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे के बाद मृतक युवक के परिजनों के घर कोहराम मचा हुआ है. वहीं पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है.
कालाढूंगी हादसे में चंद सेकंड में रुक गई युवक की सांसें, खौफनाक वीडियो आया सामने
हल्द्वानी कालाढूंगी से हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. पवलगढ़ में टेंपो व बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत (Kaladhungi tempo and bike accident) हो गयी. भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक के पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
बता दें कि बीते दिन एक टेंपो कोटाबाग से बैलपड़ाव की ओर आ रहा था. इस बीच बैलपड़ाव से बाइक पर दीपांशु बिष्ट (25) पुत्र पूरन बिष्ट और उसका साथी अर्जुन कालाढूंगी के पवलगड़ आ रहे थे. इस दौरान पवलगढ़ में बाइक व टेंपो की आमने-सामने से जोरदार टक्कर (Kaladhungi road accident) हो गयी. जिसमें बाइक सवार दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-देहरादून में अब हर एक्सीडेंट की होगी साइंटिफिक जांच, क्रैश इन्वेस्टिगेशन सेल का गठन
दीपांशु के पिता पूरन बिष्ट जिम कॉर्बेट में म्यूजियम में प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं और दीपांशु अपने घर का इकलौता लड़का था. सूचना पाकर पहुंची बैलपड़ाव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस ने ऑटो को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.