उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः कोसी दाबका से उपखनिज चुगान का लक्ष्य तय, पिछले साल की तुलना में बढ़ोत्तरी - रामनगर में खनन कारोबार

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की दाबका और कोसी नदियों से उपखनिज निकासी का लक्ष्य तय कर दिया गया है. इस साल कोसी नदी से 6 लाख 31 हजार घनमीटर व दाबका नदी से 1 लाख 67 हजार घनमीटर की मात्रा निर्धारित की गई है.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Dec 15, 2021, 12:10 PM IST

रामनगर: नैनीताल के रामनगर की दाबका व कोसी नदियों से उपखनिज चुगान का कार्य पिछले हफ्ते शुरू कर दिया गया था. वहीं, अब देहरादून से आई टीम ने उपखनिज निकासी का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. पिछले वर्ष की तुलना में कोसी नदी में 1 लाख 76 हजार घनमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि, दाबका नदी में 1 लाख 3 हजार घनमीटर उपखनिज निकासी की बढ़ोत्तरी हुई है.

रामनगर की दाबका नदी में उपखनिज चुगान का कार्य 2 हफ्ते पहले और कोसी नदी में इसी हफ्ते से उपखनिज चुगान का कार्य खनन कारोबारियों के लिए शुरू कर दिया गया है. हालांकि, विभाग द्वारा नदियों से उपखनिज चुगान का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया था. वहीं, देहरादून से आई टीम ने कोसी व दाबका नदी से खनन चुगान का घनमीटर तय कर लिया है.

उपखनिज चुगान का लक्ष्य निर्धारित

इस मामले पर जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि कोसी नदी से इस साल 2021 में 6 लाख 31 हजार घन मीटर व दाबका नदी से 1 लाख 67 हजार घनमीटर की मात्रा निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में जिला अस्पताल शिफ्टिंग को लेकर 'कहीं खुशी तो कहीं गम', दो धड़ों में बंटी जनता

डीएफओ ने बताया कि पिछले वर्ष कोसी नदी में उपखनिज का निकासी लक्ष्य 4 लाख 55 हजार घनमीटर और दाबका नदी में 64 हजार घनमीटर लक्ष्य निर्धारित था. वहीं, इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बारिश की वजह से उपखनिज चुगान के लक्ष्य में बढ़ोत्तरी हुई है. कोसी नदी में 1 लाख 76 हजार घनमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि, दाबका नदी में 1 लाख 3 हजार घनमीटर उपखनिज निकासी की बढ़ोत्तरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details