उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी - Former CM Harish Rawat

प्रदेश भर में कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसी बीच खबर है कि कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे तारा नेगी निर्दलीय ताल ठोकेंगे.

uttarakhand assembly election 2022
कालाढूंगी विधानसभा सीट

By

Published : Jan 25, 2022, 3:31 PM IST

कालाढूंगी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कालाढूंगी विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए मुश्किल भरी हो सकती है. कांग्रेस से बागी होकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बार अगर कांग्रेस पार्टी की करें तो कांग्रेस ने कालाढूंगी विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है..

तारा नेगी का कहना है कि प्रदेश भर में जिस तरीके से कांग्रेस ने टिकट बंटवारा किया है. उससे साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस अपने पुराने नेताओं को टिकट नहीं दे रही है, बल्कि पैराशूट प्रत्याशी को उतार रही है. इसके साथ ही तारा नेगी ने रामनगर सीट पर कांग्रेस के टिकट बंटवार को गलत बताया है.

पढ़ें- 'बदले की भावना से काम कर रही BJP, मेरे खिलाफ बैठा सकती है जांच', ETV BHARAT से बोले हरक

इसी के साथ तारा नेगी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने रामनगर विधानसभा में रणजीत रावत का टिकट काटकर गलत निर्णय लिया है, जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देख कर करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details