कालाढूंगी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कालाढूंगी विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए मुश्किल भरी हो सकती है. कांग्रेस से बागी होकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बार अगर कांग्रेस पार्टी की करें तो कांग्रेस ने कालाढूंगी विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है..
तारा नेगी का कहना है कि प्रदेश भर में जिस तरीके से कांग्रेस ने टिकट बंटवारा किया है. उससे साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस अपने पुराने नेताओं को टिकट नहीं दे रही है, बल्कि पैराशूट प्रत्याशी को उतार रही है. इसके साथ ही तारा नेगी ने रामनगर सीट पर कांग्रेस के टिकट बंटवार को गलत बताया है.