हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. लेकिन कोरोना काल में सुशीला तिवारी अस्पताल ने लोगों के लिए जीवनदायिनी का काम किया है. अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर अस्पताल प्रशासन काफी गंभीर रहा है. जिसका नतीजा रहा कि अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह में 61,206 किलोग्राम बायो मेडिकल का निस्तारण किया है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना काल में सुशीला तिवारी अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट की निगरानी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा की जा रही है. अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का रोज का डाटा विभाग के पास पहुंच रहा है. अस्पताल प्रशासन द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बेहतर काम किया गया है. अस्पताल के सेंट्रल बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी के माध्यम से बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा था.