हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के बीच अब ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. अस्पताल में ब्लैक फंगस के 6 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसमें चार पॉजिटिव और दो संदिग्ध हैं. इसके अलावा गुरुवार को इलाज के दौरान 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड के 197 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है. 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके अलावा 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. 30 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल में अभी भी 286 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली पड़े हुए हैं.
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार ब्लैक फंगस के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटी हुई है.