रामनगर: दहला और मडियाल क्षेत्र में पिछले करीब एक सप्ताह से कुछ घरों में अचानक पत्थर गिरने की घटना रहस्यमय बनी हुई है. घरों में पत्थर गिरने से कई ग्रामीण व बच्चे भी घायल हो चुके हैं. इस रहस्यमय घटना की जानकारी ग्रामीणों ने चौकी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया, उनकी भी समझ में कुछ नहीं आया. इलाके में पत्थरों के गिरने की ये रहस्यमय घटना रोमांच का विषय बनी हुई है.
पत्थर गिरते देख पुलिसकर्मी भी सन्न:पत्थर गिरते देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए. इस गांव में सुबह से शाम तक ग्रामीणों ने घरों में पत्थर गिर रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीण दहशत में हैं. इस डर से बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शरारती तत्व इस प्रकार की हरकत कर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कुछ ग्रामीण इसे देवी देवता का प्रकोप बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Watch: कभी देखा है ऐसा खौफनाक भूस्खलन! चंद मिनटों में दरक गई पहाड़ी, सड़क का नामोनिशान मिटा