हल्द्वानीः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में 20 सितंबर को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. ऐसे में हरीश रावत और उनके समर्थकों में हलचल मची हुई है. सुनवाई के दौरान देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल हरीश रावत की तरफ से पैरवी करेंगे. हरीश रावत ने कहा है कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है. न्यायालय पहले भी उनके साथ न्याय कर चुका है.
हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों को नैनीताल नहीं पहुंचने की अपील भी की है. स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं कांग्रेस इस पूरे मामले में हरीश रावत के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. हरीश रावत के समर्थन में कांग्रेसी और उनके समर्थक सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं.
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 20 सितंबर को नैनीताल के न्याय के मंदिर में न्याय के लिए जा रहा हूं. सभी मेरे शुभचिंतक मेरी शुभकामना की प्रार्थना करें.
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मेरा राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है. केंद्रीय सत्ता अपराधी है क्योंकि हमारे घर में ही डाका डाला गया और हमारे लोग ही दल बदलकर आज उनके साथ खड़े हैं और उल्टा सरकार साजिश के तहत अब उनको जेल में डालना चाहती हैं.