हल्द्वानी: जीएसटी जमा नहीं करने की शिकायत पर राज्य कर विभाग (जीएसटी) टीम ने नैनीताल जिले में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने जिले के कई होटलों, रिसोर्ट के खिलाफ जीएसटी चोरी के खिलाफ कार्रवाई की है. यही नहीं टीम ने मौके पर कई प्रतिष्ठानों से ₹6 लाख का जुर्माना भी वसूला है. जबकि होटल, रिसोर्ट संचालक बीते सालों में कोरोना की वजह से व्यापार प्रभावित होने की दलील दे रहे हैं.
27 होटल रिसोर्ट पर छापा: गौर हो कि राज्य कर विभाग की टीम ने नैनीताल जिले के नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, भवाली, धारी, मुक्तेश्वर क्षेत्र के होटल और रिसोर्ट के खिलाफ कार्रवाई की. जहां इनके द्वारा लगातार जीरो रिटर्न दाखिल करने की शिकायत मिल रही थी. इस पर 27 होटल और रिसोर्ट में छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जीएसटी कुमाऊं के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल और संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल के निर्देशन में विभाग की 13 टीमों ने बीते दिन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच होटल रिसोर्ट के खिलाफ कार्रवाई की. टीम में कुमाऊं जोन के उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं राज कर अधिकारी स्तर के 30 अधिकारी शामिल रहे.
पढ़ें-DGP Meeting: अब सीओ खुद लिखेंगे क्राइम रजिस्टर, लापरवाही बरतने पर लालकुआं का मुंशी सस्पेंड