उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी: नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी एसएसपी

By

Published : Apr 17, 2021, 9:27 AM IST

हल्द्वानी शहर में नाइट कर्फ्यू का असर दिखाई दिया. नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी खुद हल्द्वानी की सड़कों पर दिखी.

night-curfew
night-curfew

हल्द्वानी:उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार से पूरे प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है. हल्द्वानी शहर में भी नाइट कर्फ्यू का असर दिखाई दिया. 10:30 मिनट से ही शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखाई दी. इसके साथ ही होटल रेस्टोरेंट सहित सभी दुकाने भी बंद नजर आई. नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही. नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी खुद हल्द्वानी की सड़कों पर दिखी.

पढ़ें:नाइट कर्फ्यू के लिए पुलिस ने कसी कमर, SSP ने जारी किये निर्देश

पुलिस लोगों को नाइट कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक न घूमने की हिदायत भी दे रही थी. इसके अलावा एसएसपी ने भी पुलिस टीम के साथ शहर का जायजा लिया. इसके अलावा प्रशासन की टीम ने भी शहर में घूम कर जो दुकान खुली पाई गई उन्हें सख्ती से बंद कराया. पुलिस और प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का पालन कराने का निर्देश दिये है. जिसके तहत जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. 10:30 बजे से पूरी तरह बाजारों में आवाजाही बंद हो गई. इस दौरान नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन और मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किये गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details