रामनगर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के रामनगर में नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे कोरोना प्रकोप के बीच सैनिटाइजर कर डेंगू को भी खत्म किया जा सकें.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रामनगर नगरपालिका ने कमर कस ली है. नगरपालिका ने कोरोना वायरस के बीच नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरु कर दिया है. इस साथ ही नगरपालिका रामनगर सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए ने चार नई मशीने खरीदी है.