उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त दर्जा राज्यमंत्री डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट Etv भारत से बोले- शिक्षा के क्षेत्र में करुंगा काम

डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट को दर्जा राज्यमंत्री के पद पर नवनियुक्त किया गया है. नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा कि वे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे.

haldwani
नवनियुक्त दर्जा राज्यमंत्री डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट.

By

Published : Jan 14, 2020, 7:40 PM IST

हल्द्वानी: मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश सरकार ने 10 लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. हल्द्वानी निवासी पूर्व शिक्षा निदेशक बहादुर सिंह बिष्ट को सरकार ने उच्च शिक्षा समन्वय समिति का उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है. इस दौरान नवनियुक्त दर्जा राज्यमंत्री की जिम्मेदारियों को लेकर की गई विशेष बातचीत...

नवनियुक्त राज्यमंत्री बीएस बिष्ट को उच्च शिक्षा संबंधी समिति के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो शिक्षा के क्षेत्र में इससे पूर्व भी काफी काम कर चुके हैं, जिस कारण वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे.

नवनियुक्त दर्जा राज्यमंत्री डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट से खास बातचीत.

ये भी पढ़ें:देहरादून: लापता जवान की तलाश में जुटा रक्षा मंत्रालय, सीएम ने दी जानकारी

गौरतलब है कि बहादुर सिंह बिष्ट का जन्म 1950 में बागेश्वर जिले में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, उच्च शिक्षा अल्मोड़ा और नैनीताल डीएसबी से हुई थी. उन्होंने बताया कि साल 1972 में उनकी पोस्टिंग गोपेश्वर में हुई थी, जबकि 2009 में हल्द्वानी एमबीपीजी में प्राचार्य के रूप में काम संभाला. इसके बाद उनको 2010-11 में उच्च शिक्षा का निदेशक बनाया गया.

डॉ. बीएस बिष्ट राष्ट्रीय समाज सेवक में विभाग संघ चालक के रूप में काम कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कई राज्यों का भ्रमण किया है. इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस के लिए उन्होंने बड़ा योगदान भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details