उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस हथिनी के लिए बनाए गये विशेष जूते, इलाज में जुटे पशु चिकित्सक - पंतनगर विश्वविद्यालय

लक्ष्मी को संक्रमण से बचाने के लिए उसके पैर के नाप के चमड़े के जूते बनवाये गये हैं. हथिनी के रहने के स्थान को पूरी तरह से मेट से कवर किया गया है. एंटीसेप्टिक बायोटिक कैमिकल के जरिए उसके पैर का उपचार किया जा रहा है.

हथिनी के लिए बनाए गये विशेष जूते

By

Published : Mar 31, 2019, 5:17 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 6:08 PM IST

रामनगर:वन विभाग ने घायल हथिनी लक्ष्मी के लिए विशेष जूते बनवाए हैं. हथिनी के उपचार में विभागीय पशु चिकित्सकों के साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों की टीम भी जुटी हुई है. बता दें कि कुछ समय पहले हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निजी होटलों से हाथी सफारी में लगे हाथियों को छुड़वाया गया था. जिसमें कुछ हाथी घायल पाए गये थे.

हथिनी के लिए बनाए गये विशेष जूते

पढे़ं-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटा प्रशासन, लिनचौली तक हटाई गई बर्फ

पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही घायल हथिनी लक्ष्मी के पैरों में इंफेक्शन हो गया था. जिस कारण वह खड़ी नहीं हो पा रही थी. उसके उपचार के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बुलाकर उसे क्रेन से खड़ा किया गया. जिसके बाद विभागीय पशु चिकित्सकों के साथ-साथ पंतनगर विश्वविद्यालय से आये पशु चिकित्सकों ने घायल लक्ष्मी का इलाज किया.

लक्ष्मी को संक्रमण से बचाने के लिए उसके पैर के नाप के चमड़े के जूते बनवाये गये हैं. हथिनी के रहने के स्थान को पूरी तरह से मेट से कवर किया गया है. एंटीसेप्टिक बायोटिक कैमिकल के जरिए उसके पैर का उपचार किया जा रहा है.

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ वीपी सिंह की मानें तो हाथियों की सुरक्षा के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. घायल हथिनी लक्ष्मी के उपचार में विशेष सावधानी बरती जा रही है. साथ ही कर्मचारियों को हर समय उस पर नजर रखने के भी निर्देश दिये गये हैं.

Last Updated : Mar 31, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details