हल्द्वानी:शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट प्लांट की योजना के तहत री टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगने में अभी कुछ बिंदुओं पर संशोधन होना है. जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. गौरतलब है कि हल्द्वानी के इंदिरा नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में बड़े पैमाने पर प्रतिदिन कई शहरों का लाखों टन कूड़ा फेंका जाता है. जिससे आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग इस गंदगी में रहने को मजबूर हैं.
बता दें कि, हल्द्वानी में इंदिरा नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ढेर बना हुआ है. ट्रेंचिंग ग्राउंड में रोजाना हल्द्वानी, भवाली और भीमताल से भी कूड़ा आता है. पिछले दिनों में कई बार आम जनता ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के स्थाई समाधान की मांग की. लेकिन हर बार प्रशासन आश्वासन देता रहा. कूड़े से निकलने वाली बदबू से आम जनता परेशान है. लेकिन अभी तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकल सका है. लाखों टन कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़ा हुआ है.
हल्द्वानी में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का होगा री-टेंडर
हल्द्वानी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट प्लांट के तहत री टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगने में कुछ बिंदुओं पर संशोधन होना है. इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
पढ़ें:कांग्रेस को नहीं भाया बलूनी के विकास का अंदाज, बोले- AC कमरे में वीडियो बनाना नहीं है राजनीति
पहले खेल का मैदान था ट्रेंचिंग ग्राउंड:करीब 7 से 8 साल पहले ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह अच्छा खासा खेल का मैदान था. जो स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते अब कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है. लाखों टन कूड़े से निकलने वाली बदबू से आम जनता भी परेशान है. कई बार आम जनता ने ट्रेंचिंग ग्राउंड को यहां से कही अन्य शिफ्ट करने की भी मांग की है. अधिकारी अभी ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर भी री टेंडरिंग प्रक्रिया की बात कह रहे हैं. लेकिन प्रक्रिया कब तक पूरी होगी और ट्रेंचिंग ग्राउंड को अमलीजामा कब पहनाया जाएगा, यह देखने वाली बात है. लेकिन फिलहाल लाखों टन कूड़े की वजह से हल्द्वानी की आम जनता का परेशान है.