उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर, समाज कल्याण विभाग ने जारी किया बजट

कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन जारी है, ऐसे में समाज कल्याण से जुड़े पेंशन धारकों को किसी तरह का दिक्कत न हो जिसके मद्देनजर समाज कल्याण विभाग पेंशन धारकों के लिए बजट जारी किया है. पेंशन धारकों का प्रथम तिमाही जून में मिलने वाला पेंशन की किश्त पेंशन धारकों को इसी माह अप्रैल में मिलेगा.

Haldwani
समाज कल्याण विभाग ने पेंशन धारकों के लिए बजट किया जारी

By

Published : Apr 16, 2020, 10:31 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन जारी है, ऐसे में समाज कल्याण से जुड़े पेंशन धारकों को किसी तरह का दिक्कत न हो जिसके मद्देनजर समाज कल्याण विभाग पेंशन धारकों के लिए बजट जारी किया है. पेंशन धारकों का प्रथम तिमाही जून में मिलने वाले पेंशन की किश्त इसी माह अप्रैल में मिलेगा.

वहीं, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते पेंशन धारकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो जिसके मद्देनजर सरकार ने फैसला लिया है कि समाज कल्याण विभाग से जुड़े पेंशन धारकों को प्रथम तिमाही जून में मिलने वाली पेंशन इसी माह में दी जाएगी. समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारी को निर्देशित किया है कि तत्काल समाज कल्याण विभाग सभी प्रकार की पेंशन किश्त लाभार्थियों के खाते में डालना सुनिश्चित करें ताकि पेंशनरों को आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 487742 पेंशन धारक हैं, जिनके लिए 28210.94 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है.

पढ़े-लॉकडाउन बढ़ने के साथ पुलिस भी हुई सख्त, तैनात किए गए आइटीबीपी के जवान

समाज कल्याण निदेशक उत्तराखंड विनोद गोस्वामी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में कोरोना संक्रामक के दृष्टिगत पेंशनरों का जून महीने की प्रथम किश्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन के कुल 233373हेतु 16936.68 लाख रुपए, विधवा पेंशन के 148406 लाभार्थियों के लिए 6610.87 लाख, दिव्यांग पेंशन के 75487 लाभार्थियों हेतु 3603.30 लाख, परित्यक्ता पेंशन में 4410 लाभार्थी हेतु 187.75 लाख, इसी तरह किसान पेंशन के 26066 लाभार्थियों हेतु 845.54 लाख रुपए का बजट अलग जनपदों को जारी कर दिया गया है.

पढ़े-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में मरीजों की संख्या 37, देश में अब तक 414 की मौत

वहीं, समाज कल्याण निदेशक विनोद गोस्वामी ने बताया कि सभी जनपदों के समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द इसी महीने में सभी पेंशन धारकों को उनके खातों में पेंशन का भुगतान कर दिया जाए, जिससे कि लॉकडाउन संकट में किसी भी पेंशन धारक को कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details