हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन जारी है, ऐसे में समाज कल्याण से जुड़े पेंशन धारकों को किसी तरह का दिक्कत न हो जिसके मद्देनजर समाज कल्याण विभाग पेंशन धारकों के लिए बजट जारी किया है. पेंशन धारकों का प्रथम तिमाही जून में मिलने वाले पेंशन की किश्त इसी माह अप्रैल में मिलेगा.
वहीं, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते पेंशन धारकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो जिसके मद्देनजर सरकार ने फैसला लिया है कि समाज कल्याण विभाग से जुड़े पेंशन धारकों को प्रथम तिमाही जून में मिलने वाली पेंशन इसी माह में दी जाएगी. समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारी को निर्देशित किया है कि तत्काल समाज कल्याण विभाग सभी प्रकार की पेंशन किश्त लाभार्थियों के खाते में डालना सुनिश्चित करें ताकि पेंशनरों को आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 487742 पेंशन धारक हैं, जिनके लिए 28210.94 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है.
पढ़े-लॉकडाउन बढ़ने के साथ पुलिस भी हुई सख्त, तैनात किए गए आइटीबीपी के जवान