उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दुकान और गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान - Haldwani Mangal Pad

दीपावली की रात हल्द्वानी में एक दुकान में आग लग गई. वहीं आग लगने के कारण तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में भी एक काश्तकार के गन्ने के खेत में आग लग गई.

Haldwani
दुकान और गन्ने के खेत में लगी आग

By

Published : Nov 5, 2021, 9:20 AM IST

हल्द्वानी: दीपावली की रात हल्द्वानी के एक दुकान में आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास कपिल कुमार अग्रवाल के किराने की दुकान में बीते रात 12:20 बजे आग लग गई. जिसकी सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

वहीं तीन लाख रुपये के सामान का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. एफएसओ एमपी सिंह ने बताया फायर विभाग के लीडिंग फायरमैन गिरीश चंद्र, मुकेश कुमार और चालक श्याम सिंह नैनवाल ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

पढ़ें-टिहरी में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

वहीं आग लगने का कारण दुकान में मोमबत्ती, दिया या शार्ट सर्किट हो सकता है. वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में एक काश्तकार के गन्ने के खेत में आग लग गई, जिससे गन्ने का खेत जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details