उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार आदमखोर घोषित, अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली करेंगे ढेर - बंशीधर भगत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग ने आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है. वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली को बुलाया है.

Haldwani Leopard News
Haldwani Leopard News

By

Published : Oct 9, 2020, 9:46 AM IST

हल्द्वानी:पिछले 3 महीनों से हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग ने आखिरकार आदमखोर घोषित कर ही दिया. आदमखोर घोषित होते ही वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली को बुलाया है. सैयद अली कई देशी-विदेशी प्रतियोगिता में अपनी निशानेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. साथ ही पूर्व में कई आदमखोर जानवरों को अपनी राइफल से ढेर कर चुके हैं.

मेरठ के रहने वाले हैं शूटर सैय्यद अली की आज हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप का अवॉर्ड जीत चुके हैं. इंडियन नेशनल टीम में रहकर उन्होंने 50 से अधिक अवार्ड जीते हैं. सैयद अली अपने साथ अमेरिकन राइफल लेकर आ रहे हैं, जिससे वह आदमखोर गुलदार को ढेर करेंगे.

पढ़ें- आईटीबीपी ने 21 हजार फीट ऊंची गंगोत्री चोटी पर लहराया तिरंगा

गौरतलब है कि फतेहपुर क्षेत्र में इन दिनों आदमखोर गुलदार ने आतंक मचा रखा है. अब तक आदमखोर गुलदार करीब 8 लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है. क्षेत्र के लोग कई बार आदमखोर गुलदार को मारने के लिए धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. बीते सोमवार को गुलदार ने दो बच्चों पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details