हल्द्वानी: प्रदेश के 44 सरकारी डिग्री कॉलेजों में स्वरोजगार परक शिक्षा उपलब्ध होने जा रही है. इसके तहत छात्र अब ईकोटूरिज्म, वेब डिजाइनिंग, योग प्रशिक्षण डिजास्टर मैनेजमेंट, साइकोथेरेपी, फूड प्रोसेसिंग, कम्यूनिकेशन एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सहित कई स्वरोजगार परक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. स्वरोजगार परक शिक्षा के लिए शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है. कोर्स के लिए एडमिशन जून-जुलाई से शुरू किए जाएंगे.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि सभी कॉलेजों को आदेश जारी कर स्वरोजगार पर कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 105 राजकीय डिग्री कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इनमें कुमाऊं मंडल के 15 डिग्री कॉलेज और गढ़वाल मंडल के 29 कॉलेजों में रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. छात्र रोजगार परक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे.