हल्द्वानी: मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में मॉनसून की पहली बरसात में ही शहर और ग्रामीण इलाकों की कई सड़कें जगह-जगह से उखड़ गई हैं. जिसके चलते सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. सड़कों में बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. ऐसी कई सड़कें हैं जो हाल ही में बनाई गई थी, जो मॉनसून की पहली बरसात भी नहीं झेल सकी. जो सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल रही हैं. वहीं डीएम सविन बंसल का कहना है कि मॉनसून सत्र के बाद इन सड़कों का निर्माण दोबारा कराया जाएगा.
बता दें कि, बरसात के शुरूआत में ही हल्द्वानी से सटे शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. लेकिन, पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन इन सड़कों को मरम्मत करने के बजाय उदासीन बना हुआ है. सड़कों में जलभराव के चलते गड्ढों में पानी जमा हो रहा है, जो आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग इन सड़कों की मरम्मत करने की जहमत नहीं उठा रहा है.