उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सितंबर से होगा सुधारीकरण - rain damaged roads in nainital

भारी बारिश के कारण नैनीताल जनपद के कई आंतरिक और मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में इन मार्गों के सुधारीकरण का काम सितंबर माह से शुरू होने जा रहा है. इसकी जानकारी डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है.

roads damaged by rain
roads damaged by rain

By

Published : Aug 26, 2021, 7:48 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित और क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण नैनीताल जनपद के कई आंतरिक और मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में इन मार्गों के सुधारीकरण का काम सितंबर माह से शुरू होने जा रहा है. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के पुनर्निर्माण और पैचिंग का काम किया जाना है. जिसके लिए शासन से निर्देशित किया गया है.

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगे कहा कि सड़कों के सुधारीकरण के लिए शासन ने बजट भी जारी किया है. सितंबर माह से सड़कों के सुधारीकरण का काम शुरू हो जाएगा.

सितंबर से सुधरेंगी सड़कें

डीएम ने बताया कि इस बार की बारिश में नैनीताल जनपद को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. पहाड़ के कुछ क्षेत्रों में किसानों के खेत बहने, फल पट्टी के नुकसान के अलावा किसी बड़े नुकसान का आकलन नहीं किया गया है. बारिश से हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है. राजस्व विभाग बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है. उन्होंने बताया कि बारिश के चलते इस बार आंतरिक और मुख्य मार्गों को काफी नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें:बिजली बिल में हुई गड़बड़ी तो ब्लैक लिस्ट होंगी एजेंसियां, ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी मार्गों का बड़े पैमाने पर सुधारीकरण का काम किया जाना है. क्षतिग्रस्त सड़कों का चिन्हिकरण का काम चल रहा है और अभियान के तहत इन सड़कों का रिपेयरिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details