उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी : भारी बारिश से नदी-नाले ओवर फ्लो, पहाड़ की सड़कें हुईं बंद - Heavy rains

नैनीताल जिले के हल्द्वानी के आस-पास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी-नाले ओवर फ्लो हैं तो पहाड़ की सड़कें बंद हो गई हैं.

etv bharat
मूसलाधार बरसात से उफान पर नदी नाले

By

Published : Jul 8, 2020, 10:05 AM IST

हल्द्वानी :मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद पिछले 24 घंटे से हल्द्वानी सहित पूरे कुमाऊं मंडल में जमकर बरसात हो रही है. मंगलवार देर रात से शुरू हुई बरसात बुधवार को भी जारी है. बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तो वहीं नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों में जलभराव के चलते चलना दूभर हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. भारी बरसात के चलते कुमाऊं मंडल के पहाड़ की कई सड़कें बंद हो गई हैं. जिला प्रशासन सड़कें खोलने में लगा हुआ है.

मूसलाधार बरसात से उफान पर नदी-नाले
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कुमाऊं मंडल में मंगलवार देर रात से मूसलाधार बरसात हो रही है. मूसलाधार बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं सड़कों पर जलभराव के चलते वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया है. 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बरसात के चलते शहरों में जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. वहीं जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, फीस वसूलने पर होगी कार्रवाई

पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के चलते गौला नदी, नंधौर नदी सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से भू- कटाव भी देखा जा रहा है. वहीं बरसात के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. फिलहाल अभी कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भारी बरसात के चलते पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन देखा जा रहा है. भूस्खलन के चलते कुमाऊं मंडल के कई आंतरिक और मुख्य मार्ग बंद हो गए हैं. पीडब्ल्यूडी और आपदा प्रबंधन की टीम सड़कों को खोलने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details