उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण, 2024 में राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन

उत्तराखंड में सरकार खेलों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जा रहा है, जिसका खेल मंत्री रेखा आर्य ने निरीक्षण किया. साथ ही स्टेडियम में चल रहे कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:13 PM IST

रेखा आर्य ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण

हल्द्वानी: खेल मंत्री रेखा आर्य हल्द्वानी पहुंची. यहां उन्होंने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हल्द्वानी में भविष्य में खेल यूनिवर्सिटी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इसको देखते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया है. मंत्री ने कहा कि भविष्य में बनने वाली खेल यूनिवर्सिटी के लिए 37 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, जिसको देखते हुए भूमि की तलाश की जा रही है.

खेल मंत्री ने कहा कि खेल यूनिवर्सिटी के लिए किन-किन मूलभूत चीजों की आवश्यकता है, उसकी भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में उत्तराखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं. जिसको देखते हुए हल्द्वानी और देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कई तरह के खेलों का आयोजन हो सकता है. इसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. भविष्य में खेल यूनिवर्सिटी के बन जाने से कुमाऊं मंडल के युवाओं को इसका काफी लाभ मिलेगा. उत्तराखंड के युवा खेल की ट्रेनिंग लेने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं, लेकिन यहां पर यूनिवर्सिटी होने से उनको सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
पढ़ें-रुद्रपुर में 6 महीने में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, कांग्रेस पार्षद ने मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

उन्होंने बताया कि 2024 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है. इसकी भी तैयारियां भी चल रही हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल के ग्राउंड तैयार किए जा रहे हैं. कार्यदायी संस्था का कहना है कि अक्टूबर माह तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, जिसके बाद स्टेडियम का हस्तांतरण कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details