उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में सड़कों की सफाई होगी हाईटेक, मशीन उठाएगी धूल - रामनगर में धूल की सफाई

रामनगर नगर पालिका ने नगर को धूल मुक्त बनाने के लिए ₹14 लाख की क्लीनलैंड मशीन मंगाई है. यह मशीन सड़क से धूल को वैक्यूम के जरिए ट्रॉली में एकत्रित करेगी.

ramnagar news
क्लीनलैंड मशीन

By

Published : Feb 20, 2020, 5:55 PM IST

रामनगरःनगर पालिका ने सफाई व्यवस्था की दिशा में एक नई पहल की है. शहर को धूल मुक्त करने के लिए पालिका प्रशासन ने 14 लाख रुपये की वैक्यूम क्लीनिंग मशीन मंगाया है. ऐसे में अब शहरवासियों को धूल से निजात मिलेगी.

दरअसल, रामनगर नगर पालिका ने नगर को धूल मुक्त बनाने के लिए ₹14 लाख की क्लीनलैंड मशीन मंगाई है. यह मशीन सड़क से धूल को वैक्यूम के जरिए ट्रॉली में एकत्रित करेगी.

रामनगर नगर पालिका ने मंगाई क्लीनलैंड मशीन.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड के लिए करना होगा इंतजार, जानिए क्या कहा राज्य मंत्री ज. वीके सिंह ने

अभी तक सड़कों की सफाई के दौरान कर्मचारी झाडू लगाने के बाद नालियों में ही कचरे को फेंक देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मशीनें ही डक्ट कर कचरे को उठाएंगी और उस कचरे को डंपिंग क्षेत्र में डंप किया जाएगा. साथ ही डिवाइडर के किनारे के धूल भी इन्हीं मशीनों के जरिए साफ किए जाएंगे. इससे नाली में कचरे फेंकने की समस्याएं भी बंद हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details