रामनगर:हल्द्वानी से रामनगर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 26 करोड़ की लागत से बने बाइपास पुल की हालत जर्जर स्थिति में है. वहीं पुल का डामणीकरण जगह-जगह उखड़ने लगा है. वहीं, दो महीने पहले ही इस पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था.
बता दें कि, हल्द्वानी को जोड़ने वाला बाइपास पुल जर्जर स्थिति में है. वहीं, पुल का काम करीब दस वर्षों से चल रहा था. जिसका लोकार्पण दो महीने पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था. लेकिन उद्घाटन के दो महीने बाद ही पुल के ऊपर कई जगह डामर उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं. जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. रामनगर के स्थानीय युवक राजीव अग्रवाल का कहना है कि जनता के पैसों से यह पुल बनाया गया है. लेकिन दो महीने में ही डामणीकरण उखड़ना सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में दोषी पाए जाने वाले अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.