उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो महीने में ही उखड़ने लगा पुल, अधिकारी का बेतुका जवाब- जल्दबाजी में बना होगा पुल - uttarakhand news

हल्द्वानी को जोड़ने वाला बाइपास पुल जर्जर स्थिति में है. वहीं, पुल का काम करीब दस वर्षों से चल रहा था. जिसका लोकार्पण दो महीने पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था.

road
बाईपास पुल

By

Published : Feb 11, 2020, 9:32 PM IST

रामनगर:हल्द्वानी से रामनगर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 26 करोड़ की लागत से बने बाइपास पुल की हालत जर्जर स्थिति में है. वहीं पुल का डामणीकरण जगह-जगह उखड़ने लगा है. वहीं, दो महीने पहले ही इस पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था.

दो महीने में ही उखड़ने लगा पुल

बता दें कि, हल्द्वानी को जोड़ने वाला बाइपास पुल जर्जर स्थिति में है. वहीं, पुल का काम करीब दस वर्षों से चल रहा था. जिसका लोकार्पण दो महीने पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था. लेकिन उद्घाटन के दो महीने बाद ही पुल के ऊपर कई जगह डामर उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं. जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. रामनगर के स्थानीय युवक राजीव अग्रवाल का कहना है कि जनता के पैसों से यह पुल बनाया गया है. लेकिन दो महीने में ही डामणीकरण उखड़ना सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में दोषी पाए जाने वाले अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार

इस मामले में जब दौरान इस मामले में जब राजीव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरसी पांडे से बात की तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह पुल जल्दबाजी में बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details