कालाढूंगी: कोसी नदी में हो रहे अवैध खनन पर वन विभाग नकेल कसने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर वन विभाग कार्रवाई करेगा. कुमाऊं वनाधिकारी विवेक पांडेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही इस काम में लिप्त वन कर्मचारियों पर भी सख्ती से निपटने की बात कही.
गौरतलब है कि कोसी नदी में इन दिनों अवैध खनन का खेल चल रहा है. रात के वक्त नदी में खनन कर अवैध तरीके से सप्लाई की जाती है. जिलाधिकारी के आदेश की खनन माफिया खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं. यहां स्टॉक भंडारण कि अनुमति तो है, लेकिन रनिंग उपखनिज बेचने की अनुमति नहीं है. स्टाक स्वामी रात में वाहनों से उपखनिज बेच रहे हैं.