रामनगरःवैश्वक महामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. ऐसे में कई लोग इस वायरस की जंग में लगातार आगे आ रहे हैं. साथ ही सहयोग राशि देकर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्टोन क्रशर यूनियन भी आगे आया है. जहां यूनियन ने जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए 20 लाख 5 हजार रुपए का चेक सौंपा.
दरअसल, रामनगर में क्रशर एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी नेता भगीरथ लाल चौधरी ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को 20 लाख 5 हजार रुपये का चेक दिया है. इस दौरान क्रशर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने कहा कि ये धनराशि कोरोना पीड़ितों के इलाज और जरूरतमंदों की मदद के लिए दी गई है.