रामनगर: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने विश्वास दिलाया है कि कंडी मार्ग (kandi marg) का निर्माण बीजेपी ही करेगी. इसके लिए योजना के तहत काम किया जा रहा है. आधी सड़क बनाई जा चुकी है. बाकी भी जल्द बना दी जाएगी. तीनों सरकारें मिलकर जल्द ही कंडी मार्ग का निर्माण करेगी.
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) नैनीताल जिले के रामनगर में बीजेपी के चिंतन शिविर (BJP Chintan Shivir) में हिस्ला लेने पहुंचे थे. तभी उनसे कंडी मार्ग के निर्माण को लेकर सवाल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कंडी मार्ग निर्माण के लिए गंभीर है. भाजपा ही इसे बनवाएगी. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है. कुमाऊं के लोग यूपी होते हुए देहरादून और हरिद्वार जाते हैं. कंडी मार्ग बनने के बाद लोग अपने राज्य की सड़क से होते हुए राजधानी दून पहुंचेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड के नेशनल पार्क दूर करेंगे व्यापारियों का घाटा, पूरे साल खुले रहेंगे
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई और समस्याएं इस मार्ग को लेकर आती रहती है, लेकिन अब रास्ता धीरे-धीरे साफ हो रहा है. वे खुद कंडी मार्ग के प्रयास कर रहे है. भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार अगर तीनों मिलकर कंडी मार्ग के लिए प्रयास करेंगे तो जरूर यह पूर्ण हो सकता है.
उन्होंने कहा कि आप विश्वास रखिए तीनों सरकारें मिलकर कड़ी मार्ग को बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. उन्हें पूरी विश्वास है कि जल्द ही कड़ी मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद उत्तराखंड का अपना मार्ग होगा, उत्तराखंड का अपना हाईवे होगा. उत्तराखंड के अंदर से ही देहरादून से जो हमारी कुमाऊं की दूरी है, वह काफी कम हो जाएगी.