हल्द्वानी : जिले में आज झमाझम बारिश होने से झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि जगह-जगह जलभराव भी देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही थी. बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है.
मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी थी. कई दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश के बाद सोमवार को फिर से मौसम ने करवट बदली है. पहाड़ी इलाकों में भी भारी बरसात पिछले कई दिनों से देखी जा रही है. नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपद में बरसात के चलते कई जगह भूस्खलन भी हो रहा है. बारिश के चलते पहाड़ की कई सड़कें भी बंद हैं. रविवार को नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्र में हुई बरसात के चलते जिले के चार आंतरिक मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हैं.