उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत - झमाझम बरसात

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज सुबह से हो रही लगातार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. हालांकि इस दौरान विभिन्न जगहों पर जलभराव भी हो गया है.

etv bharat
हल्द्वानी में झमाझम बारिश से गर्मी से लोगों को मिली राहत

By

Published : Jul 20, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 12:09 PM IST

हल्द्वानी : जिले में आज झमाझम बारिश होने से झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि जगह-जगह जलभराव भी देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही थी. बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है.

हल्द्वानी में झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत


मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी थी. कई दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश के बाद सोमवार को फिर से मौसम ने करवट बदली है. पहाड़ी इलाकों में भी भारी बरसात पिछले कई दिनों से देखी जा रही है. नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपद में बरसात के चलते कई जगह भूस्खलन भी हो रहा है. बारिश के चलते पहाड़ की कई सड़कें भी बंद हैं. रविवार को नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्र में हुई बरसात के चलते जिले के चार आंतरिक मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हैं.

ये भी पढ़ें:बच्चों के साथ कुकर्म करने वाला हैवान गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पिछले तीन दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. बरसात ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है.हालांकि जगह-जगह जलभराव भी हुआ है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details