उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर: अब ढेला नदी पर नहीं जाएगी जान! लोनिवि ने पुलों का प्रस्ताव शासन को भेजा

By

Published : Nov 24, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 6:14 PM IST

रामनगर में जानलेवा ढेला नदी और कसेरवा नाले पर जल्द ही पुल बनाया जाएगा. बकायदा इसके लिए लोनिवि रामनगर ने शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है. अब शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. अगर शासन से मंजूरी मिलती है तो आने वाले समय में लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Dhela river in Ramnagar
ढेला नदी पर नहीं जाएगी जान

रामनगरःलोक निर्माण विभाग रामनगर में हादसों का सबब बने ढेला नदी और कसेरवा नाले पर पुल का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. अब विभाग शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि अगर यहां पर पुल का निर्माण होगा तो हादसों पर लगाम लग सकती है.

बता दें कि रामनगर से ढेला जाने वाले मार्ग पर 2 नाले पड़ते हैं. जो बरसात में जानलेवा साबित होते हैं. इस मॉनसून सीजन में भी ढेला नदी (नाले) पर बड़ा हादसा हुआ था. जहां पंजाब के पर्यटकों से भरा वाहन बरसाती नाले के तेज प्रवाह में बह गया था. जिसमें 9 पर्यटकों की जान चली गई थी. जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था. इसके अलावा भी बरसात के दिनों में यहां पर हादसे होते रहते हैं.

ढेला नदी और कसेरवा नाले पर जल्द बनेगा पुल.

वहीं, कसेरवा नाले पर भी लगातार हादसे होते रहते हैं. जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने दोनों नालों पर आरसीसी पुल निर्माण को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है. जिसमें ढेला नदी पर 180 मीटर लंबी पुल (Bridge Construction on Dhela river) के लिए ₹2326.71 लाख का प्रस्ताव तो कसेरवा नाले के ऊपर 100 मीटर लंबे आरसीसी पुल के लिए ₹1532.21 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा.
ये भी पढ़ेंःधनगढ़ी नाला बन सकता है 'डेथ प्वाइंट' लापरवाही ले लेगी जान!

बरसात के दौरान रामनगर से ढेला रूट पर पड़ने इन दोनों नालों का रौद्र रूप देखने को मिलता है, लेकिन कई लोग जल्दबाजी में जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करने की कोशिश करते हैं. जिस वजह से उनके साथ हादसा होता है. वहीं, रामनगर से ढेला जाने के बाद ही कॉर्बेट नेशनल पार्क का झिरना पर्यटन जोन भी पड़ता है. जिस वजह से इन पुल का प्रस्ताव जल्द पास होना पर्यटकों और ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर भी जरूरी है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि रामनगर-लालढांग रूट पर किलोमीटर 13 में पड़ने वाले ढेला नदी पर 180 मीटर का आरसीसी पुल का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है. जिसमें ₹2326.71 लाख की लागत आएगी. जबकि, कसेरवा नाले पर 100 मीटर के आरसीसी पुल की अनुमानित लागत ₹1532.21 लाख है. जैसे ही शासन में पास होंगे, टेंडर प्रक्रिया करवाकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 24, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details