उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HIGH COURT में लगी लोक अदालत में 325 केसों की हुई सुनवाई, 60 का हुआ निस्तारण - लंबित मामले की सुनवाई और न्याय

नैनीताल हाई कोर्ट में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लगी लोक अदालत में 325 केसों की हुई सुनवाई. 60 केसों का हुआ निस्तारण. फरियादियों को मिली बड़ी राहत.

लोक अदालत नैनीताल

By

Published : Mar 9, 2019, 5:35 PM IST

नैनीतालः लंबे समय से कोर्ट के चक्कर काट रहे फरियादियों को राहत देने के लिए शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसी के तहत नैनीताल हाई कोर्ट में भी लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिसमें करीब 60 से ज्यादा फरियादियों को लोक अदालत से बड़ी राहत मिली. इस दौरान 325 वाद सुने गए और 60 केसों को तत्काल निस्तारित किया गया. वहीं, अधिकतर मामले परिवारिक विवाद के सामने आये.


नैनीताल हाई कोर्ट में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें न्यायधीश लोक पाल सिंह और न्यायधीश रमेश चंद्र खुल्बे की अध्यक्षता में सुनवाई हुई. लोक अदालत में प्रदेश भर से कई फरियादी पहुंचे. इस दौरान 325 वाद सुने गए और 60 केसों को तत्काल निस्तारित किया गया. जिसमें श्रम कानून, वैवाहिक मतभेद, मोटर दुर्घटना, संपति के मामलों को निस्तारित किया गया. वादों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी भी लोक अदालत में मौजूद रहे.

नैनीताल हाई कोर्ट में फरियादियों की हुई सुनवाई.


वहीं, ETV Bharat से बात करते हुए न्यायधीश लोक पाल सिंह ने बताया कि ये लोक अदालत काफी फायदेमंद होते है. इसके माध्यम से फरियादियों को जल्दी राहत मिलती है. साथ ही बताया कि आज करीब 60 फरियादियों को न्याय मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details