उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रोफेसर पर लगा छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप, मुकदमा दर्ज - Haldwani professor accused of obscenity

हल्द्वानी में एक प्रोफेसर पर छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगा है. छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Haldwani News
Haldwani News

By

Published : Sep 25, 2021, 2:33 PM IST

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ स्थित एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगा है. पूरे मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यही नहीं प्रोफेसर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है.

पुलिस के मुताबिक कॉलेज में भूगोल संकाय के प्रोफेसर ने छात्रा को असाइनमेंट जमा कराने के लिए फोन किया था. आरोप है कि इस दौरान प्रोफेसर ने छात्रा से अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं. यही नहीं प्रोफेसर पर छात्रा से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करने का आरोप लगा है. प्रोफेसर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त है.

प्रोफेसर पर लगा छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप

पढ़ें-हरिद्वार-देहरादून से STF के हत्थे चढ़े 4 नशा तस्कर, 8 किलो गांजा, 34 ग्राम स्मैक बरामद

पूरे मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि शिकायत के बाद आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details