उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा विकास खंड कोटाबाग, बनाई प्लानिंग

विकास खंड कोटाबाग पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. नॉमिनेशन किस प्रकार से किया जाएगा, किस प्रकार रूट चार्ट की तैयारी की जाएगी, पोलिंग पार्टी की तैयारियों को लेकर भी सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

कोटाबाग में पंचायत चुनाव के लिए हुई अहम बैठक .

By

Published : Sep 17, 2019, 4:06 PM IST

कालाढूंगी : विकास खंड कोटाबाग में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में कोटाबाग के खंड विकास अधिकारी जीवन राम आर्या ने एक अहम बैठक की. बैठक में चुनाव को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.

कोटाबाग में पंचायत चुनाव के लिए हुई अहम बैठक .

ब्लॉक के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी के साथ पंचायत निर्वाचन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. नॉमिनेशन का कार्य किया प्रकार से किया जाएगा, किस प्रकार रूट चार्ट की तैयारी की जाएगी, पोलिंग पार्टी की तैयारियों को लेकर भी सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: हाई कोर्ट ने SIT को जांच में तेजी लाने के दिए आदेश

जीवन राम आर्या ने कहा पंचायत निर्वाचन को देखते हुए अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये हैं, उनका निर्वहन निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी सूची बनाकर उसे अमल में लाया जाए.

वहीं ,ब्लॉक अधिकारी गोपाल राम ने बताया कि बैठक का उद्दयेश्य नामांकन से चुनाव सम्पन्न होने तक के विषय में अधिकारियों को अवगत कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details