हल्द्वानीः कुमाऊं आने वाले पर्यटकों को अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर टैक्सी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. साथ ही किराये के मोलभाव के लिए यात्रियों और टैक्सी चालकों के बीच नोकझोंक नहीं होगी. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुलिस और रेल प्रशासन ने प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू किया है. इसकी शुरुआत एसपी सिटी और स्टेशन अधीक्षक ने किया. प्रीपेड सेवा शुरू होने से यात्रियों और पर्यटकों की यात्रा संबंधी दिक्कतें काफी हद तक दूर होंगी.
बता दें कि काठगोदाम कुमाऊं का अंतिम रेलवे स्टेशन है. इसके चलते यहां पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पर्यटन सीजन के दौरान कई बार किराये समेत अन्य कारणों को लेकर यात्रियों और टैक्सी चालकों में नोकझोंक भी होती है. इतना ही नहीं कई बार तो पर्यटकों के साथ बदसलूकी भी की जाती है. इसी को देखते हुए काठगोदाम रेलवे स्टेशन से पहाड़ जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस और रेलवे प्रशासन ने प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू की है.