उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी की दबंगईः सवारी बैठा रहे ई रिक्शा चालक को पीटा-तोड़ा हाथ, अब समझौता का बना रहे दबाव - पिटाई

क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी ने ई रिक्शा चालक पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे चालक का हाथ टूट गया. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बजाए पीड़ित को ही धमका रही है.

न्याय के लिए रिक्शाचालक लगा

By

Published : Feb 21, 2019, 8:02 PM IST

हल्द्वानीः कोतवाली थाने के एक पुलिस वाले की दबंगई से लोगों में डर का माहौल है. पुलिसकर्मी की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. हाल ही में आरोपी पुलिसकर्मी का कहर एक ई रिक्शा चालक पर टूटा है. पुलिसकर्मी ने लाठी से उसे बुरी तरह पीटते हुए उसका हाथ तोड़ डाला. जिसके बाद पीड़ित रिक्शा चालक न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. मामला बढ़ने पर साथी पुलिस वाले रिक्शा चालक से समझौता करने का भी दबाव बना रहे हैं.

न्याय के लिए रिक्शाचालक लगा रहा गुहार


बताया जा रहा है कि पीड़ित ई रिक्शा चालक चंद्रपाल दिवाकर कालाढूंगी रोड पर स्टैंड के पास रिक्शे में सवारिया बैठा रहा था. इसी दौरान आरोपी पुलिसवाले ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी.

धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया और दोनों जमकर बहस हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने ई रिक्शा चालक पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे चालक का हाथ टूट गया. बाद में उसने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई.


घटना के बाद रिक्शा चालक अपनी यूनियन के साथ कोतवाली पहुंचा, जहां आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाए पीड़ित को ही धमकाने का प्रयास किया. पुलिस अब समझौता करने की दवाब बना रही है. पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details