उत्तराखंड

uttarakhand

अपराध पर लगेगी लगाम, 'तीसरी आंख' से संदिग्ध गतिविधियों की होगी निगरानी

By

Published : Nov 26, 2019, 2:57 PM IST

बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस कालाढूंगी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाएगी. इस दिशा में कालाढूंगी पुलिस ने कार्य करना शुरू कर दिया है.

kaladhungi
कॉन्सेप्ट इमेज.

कालाढूंगी: पुलिस-प्रशासन तीसरी आंख की मदद से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी में है. जिससे पुलिस अपराध के साथ ही संदिग्ध गतिविधिओं पर पैनी नजर रख सकती है. वहीं इस दिशा में कालाढूंगी पुलिस ने कार्य करना शुरू कर दिया है.

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पूरा क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में होगा. फिलहाल नैनीताल तिराहा और नयागांव तिराहे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे अपराधियों के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. थानाध्यक्ष महंत ने बताया कि सबसे पहले भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कैमरे लगाए जा रहे हैं.

नगर में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे.

पढ़ें-रेस्टोरेंट के बाहर खेल रहे मासूम को वाहन ने कुचला, मौत

जल्द ही कालाढूंगी मुख्य बस स्टैंड सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. उसके बाद थाना क्षेत्र के मुख्य तिराहा और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कैमरे लगाने का कार्य किया जाएगा. क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को काफी सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details