उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशा तस्करों के खिलाफ अब होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, डीआईजी ने दिखाई सख्ती

डीआईजी जगतराम जोशी ने कुमाऊं क्षेत्र के 6 जिलों के पुलिस अधिकारियों और एंटी ड्रग स्क्वायड टीम की बैठक लेते हुए नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

नशा तस्कर

By

Published : Aug 5, 2019, 6:57 PM IST

हल्द्वानीःशहर में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस अब विशेष अभियान चलाएगी. युवाओं में बढ़ते नशाखोरी को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब नए तरीके से प्लान पर काम कर रहा है. ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी संबंध में डीआईजी जगतराम जोशी ने कुमाऊं क्षेत्र के 6 जिलों के पुलिस अधिकारियों और एंटी ड्रग स्क्वायड टीम की बैठक लेते हुए नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए. जोशी ने कहा नशा तस्तरों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी.

नशा तस्करों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई.

डीआईजी जोशी ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में पहाड़ों के अंतिम कोने तक जिस तरह युवा तथा अन्य नशे की गर्त में जा रहा हैं, उसके खिलाफ सामाजिक सहभागिता के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है.

डीआईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि व्यापक रूप से कुमाऊं के 6 जिलों में स्मैक सहित अन्य नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाए. जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ स्कूली छात्रों को लेकर जनसहभागिता करते हुए जागरूकता भी नशे के खिलाफ फैलाई जा रही है. ताकि कुमाऊं क्षेत्र से नशे को जड़ से उखाड़ा जा सके.

यह भी पढ़ेंः नागपंचमी पर्व: देवभूमि के इस गांव में सांप के काटने पर लोग नहीं कराते इलाज, ऐसे उतर जाता है जहर

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि इन दिनों कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में नशे का कारोबार जमकर हो रहा है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी कारोबार नहीं थम रहा है. इसके बावजूद पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details