उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू के लिए पुलिस ने कसी कमर, SSP ने जारी किये निर्देश

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है.

night-curfew-in-haldwani
नाइट कर्फ्यू लागू करवाने के लिए पुलिस ने कसी कमर

By

Published : Apr 16, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:23 PM IST

हल्द्वानी:कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में आज रात 10:30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है. साथ ही अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ भी मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

नाइट कर्फ्यू के लिए पुलिस ने कसी कमर

एसएसपी ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के लिए सभी व्यापारियों को भी निर्देशित किया गया है. सभी को समय अवधि से पहले अपनी दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान आने जाने वाले लोगों को आवश्यकता के अनुसार अपने कागजात दिखाने होंगे.

पढ़ें-चैत्र का महीना लगते ही देवभूमि की बेटियों को रहता है भिटौली का इंतजार, जानिए क्या है ये परंपरा

एसएसपी ने कहा कि रात 10:30 बजे से लेकर सुबह 5 आम आदमी के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. आवश्यक परिस्थितियों में ही वाहनों को आने-जाने की की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा मरीजों के लिए पूरी तरह से छूट दी गई है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details