हल्द्वानी:कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में आज रात 10:30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है. साथ ही अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ भी मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के लिए सभी व्यापारियों को भी निर्देशित किया गया है. सभी को समय अवधि से पहले अपनी दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान आने जाने वाले लोगों को आवश्यकता के अनुसार अपने कागजात दिखाने होंगे.