उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोहर्रम को लेकर पुलिस ने ली बैठक, शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

मोहर्रम को लेकर लालकुआं पुलिस सभी धर्मों के साथ बैठक की.सभी धर्मों से राय लेकर ताजिए के रूट प्लान तैयार कर सभी धर्मों से भाईचारे बनाने की अपील भी की.

मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की

By

Published : Sep 8, 2019, 7:31 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मोहर्रम त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. इस बैठक में मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की. इस दौरान ताजिए का रूट प्लान तैयार कर सभी धर्मों से भाईचारे बनाने की अपील भी की .

मोहर्रम को लेकर पुलिस बैठक.

पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव: दाव पर राष्ट्रीय पार्टियों की साख, नेताओं को चुनाव फतह के निर्देश

बता दें कि मंगलवार को मोहर्रम मनाया जाएगा. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मोहर्रम में निकलने वाले जुलूस को लेकर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है. साथ ही पुलिस ने सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान पुलिस ने सभी धर्मों से भाईचारा के साथ मोहर्रम मनाने की अपील की. उन्होंने नगर पंचायत ,विद्युत विभाग सहित जिला प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए है.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन ने कहना है कि मोहर्रम के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स की जायेगी. इस दौरान माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details