नैनीतालः पूरे देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. इसी कड़ी में नैनीताल में भी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार नैनीताल के डीएसए मैदान में गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें परेड को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. वहीं, पुलिस की विभिन्न टुकड़ियां बीते कई दिनों से परेड का अभ्यास कर रही हैं. जबकि, आज पुलिस ने फाइनल रिहर्सल की.
26 जनवरी को लेकर नैनीताल के डीएसए मैदान में बुधवार को जिले भर से चयनित पुलिसकर्मियों ने परेड का अभ्यास किया. इस दौरान आईआरबी, पीएसी, सामान्य पुलिस, महिला पुलिस, डॉग स्क्वाड, फायर सर्विस, सीपीयू समेत विभिन्न पुलिस की टीम में मौजूद रही. वहीं, पुलिस की इस अभ्यास को स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने देखा और खूब प्रशंसा की.