उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः गणतंत्र दिवस पर इस बार खास होगी परेड, तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा - नैनीताल पुलिस

गणतंत्र दिवस को लेकर नैनीताल के डीएसए मैदान में बुधवार को जिले भर से चयनित पुलिसकर्मियों ने परेड का अभ्यास किया. इस दौरान आईआरबी, पीएसी, सामान्य पुलिस, महिला पुलिस, डॉग स्क्वाड, फायर सर्विस, सीपीयू समेत विभिन्न पुलिस की टीम में मौजूद रही.

nainital news
गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 22, 2020, 9:24 PM IST

नैनीतालः पूरे देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. इसी कड़ी में नैनीताल में भी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार नैनीताल के डीएसए मैदान में गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें परेड को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. वहीं, पुलिस की विभिन्न टुकड़ियां बीते कई दिनों से परेड का अभ्यास कर रही हैं. जबकि, आज पुलिस ने फाइनल रिहर्सल की.

26 जनवरी को लेकर नैनीताल के डीएसए मैदान में बुधवार को जिले भर से चयनित पुलिसकर्मियों ने परेड का अभ्यास किया. इस दौरान आईआरबी, पीएसी, सामान्य पुलिस, महिला पुलिस, डॉग स्क्वाड, फायर सर्विस, सीपीयू समेत विभिन्न पुलिस की टीम में मौजूद रही. वहीं, पुलिस की इस अभ्यास को स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने देखा और खूब प्रशंसा की.

नैनीताल में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी.

ये भी पढे़ंःपौड़ी: स्मारक को रखरखाव की दरकार, नयारघाटी में आई आपदा की निशानी

वहीं, आगामी 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. परेड के मद्देनजर पुलिस ने शहर में सुरक्षा के भी खासा इंतजामात किए हैं. जिससे कोई अराजक तत्व और बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे सकें. जबकि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी और विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details