हल्द्वानी: कोरोना महामारी को लेकर इस समय देशभर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से सभी देशवासियों को अपने घरों से न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. इसी बीच हल्द्वानी के मोटाहल्दू स्थित एक औद्योगिक संस्थान में मजदूरों से काम कराए जाने का मामला सामने आया है. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर मजदूरों को वहां से आजाद कराया. वहीं. पुलिस ने संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, कि मोटाहल्दू स्थित खड़िया फैक्ट्री में मजदूरों से एक साथ मजदूरी कराई जा रही है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के भीतर मजदूरी कर रहे सभी मजदूरों को वहां से मुक्त कराया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत शिकायत दर्ज किया गया है. साथ ही फैक्ट्री स्वामी पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.