हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले एक सप्ताह से बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे हैं. धरने के सातवें दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने और सड़कों पर जुलूस निकालने पर कांग्रेसियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि इन लोगों के द्वारा प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर और पूरे मामले की जांच के बाद भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी के तरफ से 16 कांग्रेसियों का नामजद किया गया. जबकि, एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी गई है. ऐसे में कोतवाली में आपदा प्रबंधन और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें AICC के सदस्य सुमित हृदयेश, हल्द्वानी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल सहित 16 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.