नैनीतालःआगामी लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर देश में आचार संहिता लगी हई है. आचार संहिता के बावजूद कई लोग इसका उल्लघंन करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में सरोवर नगरी में एक राजनीतिक दल के नेता को अपनी गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर चलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उनके गाड़ी को रोककर चालान कर दिया. गाड़ी को रोके जाने को लेकर नेताजी तिलमिला गए और पुलिस से उलझ गए. बमुश्किल पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए गाड़ी का चालान कर नेताजी को रवाना किया.
कार पर पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे थे नेता जी, पुलिस ने किया चालान - नैनीताल समाचार
आचार संहिता के बावजूद कार पर पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे थे उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अल्मोड़ा के नेता पीसी तिवारी का पुलिस ने चालान किया. चालान होता देख नेता तिलमिला कर पुलिस से उलझ गए. इस दौरान पुलिस की नजर उनकी गाड़ी पर लगे झंडे पर पड़ी. आनन-फानन में पुलिस ने झंडा उतरवा दिया.
दरअसल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अल्मोड़ा के नेता पीसी तिवारी किसी काम को लेकर नैनीताल पहुंचे थे. इस दौरान नेताजी ने अपनी गाड़ी माल रोड पर पार्क कर चलते बने. मौके पर पहुंची पुलिस ने नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने को लेकर चालान कर दिया. चालान होता देख नेता तिलमिला कर पुलिस से उलझ गए. इस दौरान पुलिस की नजर उनकी गाड़ी पर लगे झंडे पर पड़ी. आनन-फानन में पुलिस ने झंडा उतरवा दिया. जिसे देख नेताजी आग बबूला हो गए और खुद को पार्टी का रौब दिखाने लगे.
वहीं, नेताजी को उलझते देख पुलिस ने आचार संहिता प्रभावी होने की बात कही. जिसके बाद नेताजी को अपनी गलती का एहसास होने पर अपनी गाड़ी का चालान कटवा कर चलते बने. मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रदेश में चुनाव होने तक इसी तरह चेकिंग और आचार संहिता का पालन किया जाएगा. किसी भी कीमत में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा.