हल्द्वानीःभोटिया पड़ाव और मंगल पड़ाव में बीते जुलाई महीने में हुई चोरी का खुलासा हो गया है. पुलिस ने पोस्ट ऑफिस और दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी किराये के कमरे में रहकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि बीते जुलाई महीने में भोटिया पड़ाव डाकघर में अज्ञात चोरों ने प्रिंटर, डेस्कटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर लिए थे. इसके अलावा पुरानी आईटीआई क्षेत्र में बर्तन की दुकान में भी चोर पीतल की मूर्ति, तांबे के बर्तन समेत कई बेशकीमती सामान चुराकर ले गए थे. दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से कई अहम सुराग हाथ लगे.
ये भी पढ़ेंःमहिला और नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, जान मारने की दी थी धमकी