रामनगर: पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Youth arrested with firearm) किया है. ये युवक कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था. युवक मामले में पुलिस को गुमराह कर रहा था. युवक ने बताया था कि किसी ने उसे पीछे से गोली मारी है, जबकि फायर उसकी पेंट में रखे 315 बोर के तमंचे से ट्रिगर दबने से हुआ था.
बता दें कि संदिग्ध परिस्थितियों में बीते शनिवार को एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. तब से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीते दिनों 16 अप्रैल को सौरभ पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी वाल्मीकि बस्ती रामनगर खताड़ी के गोली लगने से घायल होने की सूचना पर जांच के लिए एसआई मनोज अधिकारी सरकारी अस्पताल रामनगर पहुंचे. वहां जाकर पता चला कि सौरभ के पैर के पीछे के हिस्से में गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल से रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां कुछ दिन तक उसका उपचार चला.
पढ़ें-मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'