रामनगरःनैनीताल जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने रामनगर में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
दरअसल, कोतवाली पुलिस को लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शक्ति नगर इलाके में छापेमारी की. जहां एक युवक रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला आरोपी पकड़ा गया, भेजा गया जेल
एसआई जयपाल चौहान ने बताया कि आरोपी का नाम जाकिर (25) है. वो पुछड़ी रामनगर का रहने वाला है. आरोपी के पास से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जबकि, उसके पास से एक लाख 35 हजार की नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है.
वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार स्मैक के काले धंधेबाजों की तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से बरामद स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.