उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: चुनाव परिणाम आने से पहले निर्दलीय प्रत्याशी पहुंचा जेल, जानें क्या है मामला - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में नैनीताल जिले की हल्द्वानी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चंद्र जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव परिणाम आने से पहले जोशी को जेल की हवा खानी पड़ गई है.

Umesh Chandra Joshi
निर्दलीय प्रत्याशी जोशी

By

Published : Mar 5, 2022, 9:20 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले की हल्द्वानी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चंद्र जोशी को पुलिस ने जेल की हवा खिला दी है. उमेश चंद्र जोशी के खिलाफ पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है. पूरा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है.

आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चंद्र जोशी पिछले काफी दिनों से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे. पति जोशी की हरकतों से परेशान होकर पत्नी अपने मायके बिन्दुखत्ता चली गई. शुक्रवार देर रात जोशी भी अपनी ससुराल पहुंचे और पत्नी के मारपीट की. इस दौरान जोशी ने वहां काफी हंगामा भी किया. आखिर में परेशान होकर पत्नी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी.
पढ़ें-'शिक्षा विभाग में हुए 443 घोटालों में नहीं हुई कार्रवाई, कांग्रेस की सरकार आने पर करेंगे जांच'

पुलिस ने जोशी को उसकी पत्नी के शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शनिवार को जोशी को एसडीएम कोर्ट पेश किया गया है, जहां से कोर्ट ने जोशी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details