उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिफ्तार, भेजा जेल - रामनगर पुलिस

पुलिस ने एसबीआई एटीएम के पास से एक युवक को 315 बोर के कारतूस और नगदी के साथ किया गिरफ्तार है.

रामनगर
पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिफ्तार

By

Published : Jan 6, 2021, 11:09 AM IST

रामनगर:गश्त के दौरान पुलिस ने एसबीआई एटीएम के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम के तलाशी लेने पर युवक के पास से 315 बोर का कारतूस के साथ ही 6300 रुपए बरामद किए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि देर रात्रि गश्त के दौरान पीरूमदारा पुलिस को एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने एक युवक संदिग्ध अवस्था में धूमता दिखाई दिया. साथ ही युवक ने जैसे ही पुलिस को देखा तो भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर युवक के पास से 315 बोर का कारतूस के साथ ही 6300 रुपए बरामद किए. जिसके बाद पुलिस युवक को थाने ले आई.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

वहीं, एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एसबीआई बैंक के एटीएम के पास से हिम्मतपुर निवासी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details